T20 WC 2021: Bangladesh team collapse in Power Play, worst PP for ban in WC 2021 | वनइंडिया हिन्दी

2021-11-04 4,243





The big match of T20 World Cup is being played between Australia vs Bangladesh today. Today it will be very important for Australia to win this match because with this victory, Australia's team can get a chance to go to the semi-finals. But looking at Australia's bowling in this match, it seems that today Australia is probably in a hurry to go to the semi-finals. Today Australian bowlers spoiled the condition of Bangladeshi batsmen. This powerplay for the country is their worst first powerplay of this World Cup.

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश के बीच आज टी20 विश्व कप का बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है। आज ये मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए जीतना बेहद ज़रूरी होगा क्युकी इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को सेमीफइनल में जाने का मौका मिल सकता है। मगर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी को देख कर ऐसा लग रहा है की आज शायद ऑस्ट्रेलिया सेमीफइनल में जाने के लिए काफी जल्दी में है। आज ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाज़ों ने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों की हालत ख़राब कर दी।देश के लिए ये पॉवरप्ले उनके इस विश्व कप का सबसे ख़राब पहला पॉवरप्ले है।


#T20WorldCup2021 #AusvsBanWC2021 #BagnladeshTeam